Total Pageviews

Friday, June 3, 2011

आख़िरकार रिलीज़ की तारीख तय

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म भिंडी बाजार इंक  17 जून रिलीज़ होगी. पहले यह 15 अप्रैल को प्रदर्शित होनी थी, बाद में 20 मई की तारीख निर्धारित की गई. अब आखिरकार ये 17 को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म में जेनिफर लोपेज की चचेरी बहन कट्रीना लोपेज का एक गीत भी है. फिल्म की कहानी मुंबई के जेबकतरा गुटों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के निर्माता करण अरोड़ा हैं. अंकुश भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में केके मेनन, दीप्ति नवल, प्रशांत नारायण, शिल्पा शुक्ला, विदिता प्रताप सिंह और पीयूष मिश्रा ने अभिनय किया है. 

No comments:

Post a Comment