मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता अभय देओल सिल्वर स्क्रीन पर अपना बदन नहीं दिखाना चाहते। जोया ख्तर की फिल्म "जिंदगी मिलेगी ना दोबारा" में एक गाने की शूटिंग के लिए अभय देओल ने अपनी शर्ट उतारने से इनकार कर दिया। माना जा रहा है कि छाती पर बहुत ज्यादा बाल होने की वजह से अभय ने यह फैसला किया। दरअसल "इक जुनून.." नामक गाने में अभय के साथी कलाकर रितिक रोशन और फरहान अख्तर ने शर्ट उतारकर शूटिंग की है। अभय से भी जब शर्टलेस होकर शूटिंग करने के लिए कहा गया तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। यह गीत स्पेन के टोमैटिना फेस्टिवल में फिल्माया गया है जिसमें रितिक और फरहान शर्ट निकालकर नाच रहे है। स्टायलिस्ट अर्जुन बवेजा ने भय को चेस्ट शेव कराने का भी सजेशन दिया। अर्जुन के अनुसार टोमेटो फेस्ट मे टमाटर का कचरा उनकी छाती पर चिपक सकता है। इसलिए उन्हें बेयर चेस्ट में ही शूट करने के लिए कहा गया लेकिन अभय ने इससे भी इनकार कर दिया।
No comments:
Post a Comment