Total Pageviews

Sunday, June 12, 2011

सोनाक्षी सिन्हा का हुआ शत्रु से सामना

मम्बई. (देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में वे महुआ टीवी के शो के बनी करोड़पति में जब अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के सामने हॉट सीट पर बैठीं तो शत्रुघ्न ने बेटी सोनाक्षी से भोजपुरी भाषा में ही बात करना शुरू किया । लेकिन सोनाक्षी उनकी बातों का जवाब हिंदी में ही दे पा रही थी। इस बारे में सोनाक्षी ने खुद स्वीकारा कि उन्हें भोजपुरी भाषा का खास ज्ञान नहीं है। वह चाहती हैं कि वह यह भाषा सीखें। लेकिन अब तक सीख नहीं पायी हैं। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जब शत्रुघ्न ने मुझसे भोजपुरी में सवाल किया तो मैं उनका जवाब भोजपुरी में न देकर हिंदी में दे पा रही थी। मैं इस भाषा को समझती तो हूं लेकिन उसका जवाब नहीं दे पाती हूं।

No comments:

Post a Comment