Total Pageviews

Sunday, June 12, 2011

‘बुड्ढ़ा.. होगा तेरा बाप' का गीत लीक

मुंबई.(देश दुनिया). अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ‘बुड्ढ़ा.. होगा तेरा बाप' का गीत 'हाल-ए-दिल' ऑनलाइन लीक हो गया है. बिग बी ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे गीत के इस पाइरेटेड संस्करण को डाउनलोड न करें और फिल्म का संगीत आधिकारिक रूप से जारी होने का इंतजार करें. अमिताभ ने ट्विटर के जरिए ‘बुड्ढ़ा..' का गीत लीक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब यह गीत लीक हो चुका है और इस सम्बंध में कुछ नहीं किया जा सकता.उन्होंने बताया कि यह गीत खुद उन पर व हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है. फिल्म में अमिताभ ने एक ऐसे बुजुर्ग की भूमिका निभाई है जो खुद को युवा महसूस करता है.यह अमिताभ के गृह निर्माण में बनी फिल्म है.

No comments:

Post a Comment