Total Pageviews

Tuesday, June 14, 2011

एक फिल्म में दो आयटम सांग


मुंबई. (देश दुनिया). मल्लिका शेरावत का एक आयटम सांग मुन्नी भी मानी और शीला भी मानी, शालू के ठुमके की दुनिया दीवानी बेहद चर्चा में है। यह गीत उनकी नयी फिल्म बिन बुलाये बाराती में दर्शकों को देखने को मिलेगा। इसी फिल्म में श्वेता तिवारी का ही गीत क्ला दिल का अचार डालोगे भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस गीत में श्वेता तिवारी के साथ आफताब शिवदसानी, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा भी कमाल के ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है। निर्माता धनराज जेठानी की इस फिल्म में आफताब शिवदसानी, प्रियंका कोठारी, ओमपुरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, गुलशन ग्रोवर, विजय राज, संजय मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

No comments:

Post a Comment