मुंबई. (देश दुनिया).अभिनेता इमरान हाशमी अब अपनी सीरियल किसर वाली इमेज से चिढ़ने लगे हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब इमरान से पूछा गया है कि क्या आप अपनी सीरियल किसर की इमेज से खुश हैं। तब उन्होंने कहा कि सेक्स आधारित विषयों पर बननेवाली फिल्मों में काम करने से मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मगर सीरियल किसर कहलाना बिल्कुल पसंद नहीं है। इमरान ने कहा है कि अगर सीरियल किसर का यह ठप्पा मेरे नाम से हट जाये तो मैं कुछ अलग तरह की फिल्में करना चाहता हूं। लेकिन मैं कर नहीं पा रहा। चूंकि लोगों ने मुझे सोच लिया है कि मैं बस इसी तरह के किरदार निभा सकता हूं। मर्डर 2 में भी उन्होंने जैकलीन के साथ कई हॉट दृश्य दिये हैं।
No comments:
Post a Comment