मुंबई.(देश दुनिया). छोटे परदे से बड़े परदे पर आई प्राची देसाई महेश भट्ट की अगली फिल्म "इनफॉर्मर" में नजर आएंगी. उनके अपोजिट होंगे "वंस अपॉन..." के को-स्टार इमरान हाशमी। इसके अलावा प्राची जॉन इब्राहम के साथ सृष्टि आर्य की फिल्म में काम कर रही हैं और "घायल" के सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ लीड रोल के लिए उनका नाम भी चर्चा में है। "रॉक ऑन" से डेब्यू करने वाली प्राची ने तीन साल में फिल्मी परदे पर ऊंची उड़ान भर ली है। इसका क्रेडिट जाता है प्राची स्टारर फिल्म "वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई" की कामयाबी को। कसम से सीरियल से उन्होंने इस दुनिया में कदम रखा था.
No comments:
Post a Comment