Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

पार्टियों की शान बनी सलमा की बेटी

मुंबई. (देश दुनिया). सलमा आगा  तो आपको याद होगी ही.वो ही जो दिल के अरमां आसुओं गाने से चर्चित हुई थी.सलमा आज कल मुंबई में हर पार्टियों  में नजर आती है. उनके साथ उनकी बेटी ज़ारा भी पार्टियों  की शान बनी हुई है. दोनों माँ- बेटी हाल ही में एक जन्मदिन पार्टी में नजर आई.नंदिता जुमानी की पार्टी में दोनों के जलवे देखने को मिले. लगता है ज़ारा आने वाले दिनों में  बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर आए.    

No comments:

Post a Comment