Total Pageviews

Sunday, June 5, 2011

हिन्दी में डब करेंगे अक्षय

मुंबई. (देश दुनिया). अभी तक सिर्फ शाहरूख खान को हॉलीवुड फिल्म "द इनक्रेडिबल" को हिन्दी में डब करने का मौका मिला था। लेकिन अब खबर है कि अक्षय कुमार भी माइकल बे की फिल्म "ट्रांसफॉर्मर्स 3" को हिन्दी में डब करेंगे। अक्की फिल्म के कैरक्टर ऑप्टिमस प्राइम को आवाज देंगे। बकौल, अक्षय वह ऎसा अपने बेटे आरव के लिए कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment