मुंबई. (देश दुनिया). पटियाला में स्वास्थ्य विभाग ने नो टोबैको डे के दिन खुलेआम सिगरेट पीने पर सलमान खान पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया है। अपनी फिल्म 'बॉडीगार्ड' की शूटिंग के लिए पहुंचे सलमान को साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि वो अगली बार भी यहां आएं तो ऐसी हरकत न करें। सलमान करीना कपूर के साथ यहां 27 मई को पहुंचे थे। होटल नीमराणा के लॉन में सलमान को सिगरेट पीते देखा गया है। इस फिल्म में इस होटल को करीना के घर के तौर पर दिखाया गया है। इस बीच मोहाली का एक एनजीओ उन्हें सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के मामले में कानूनी नोटिस जारी करने की तैयारी की है।
No comments:
Post a Comment