Total Pageviews

Wednesday, June 1, 2011

26 /11 पर फिल्म ऑपरेशन मुंबई

मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई पर हुए हमलों को अब बड़े परदे पर उतारा  जायेगा. अजीत वर्मा की फिल्म ऑपरेशन मुंबई 26 /11  पर ही आधारित है.  इस फिल्म के निर्देशन  के साथ अजीत ने अभिनय भी  किया  है. वो फिल्म में कसाब की भूमिका में होंगे. ये फिल्म 17  जून को रिलीज़ होगी.

No comments:

Post a Comment