मुंबई.(देश दुनिया).मुंबई के बांद्रा में अपनी फिल्म लव ब्रेक अप एण्ड जिंदगी की शूटिंग के दौरान फिल्म एक्ट्रेस दिया मिर्जा और अभिनेता जाएद खान पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। फिल्म के डायरेक्टर के मुताबिक जुहू बीच पर शूटिंग के दौरान भी हमला किया गया था और शूटिंग करने से रोका गया। हमला करने वालों का कहना था कि सार्वजनिक जगहों बिना इजाजत शूटिंग नहीं हो सकती है। वहीं दिया मिर्जा और जाएद खान का कहना है कि इजाजत लेकर ही फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी।
No comments:
Post a Comment