Total Pageviews

Wednesday, June 8, 2011

22 को रिलीज़ होगी ‘टैल मी ओर खुदा’


मुंबई.(देश दुनिया).एशा देओल की फिल्म ‘टैल मी ओर खुदा’ 22 जुलाई को रिलीज़ हो सकती है । पहले हेमा मालिनी अपनी बेटी की इस फिल्म की रिलीज आगे बढ़ाने वाली थीं, परंतु सितंबर में दूसरी बड़ी फिल्मों के प्रदर्शन की तारीखें देखकर उन्होंने ‘सिंघम’ के साथ ‘टैल मी ओ खुदा’ को रिलीज करने का निर्णय ले लिया। यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन हेमा मालिनी के पास कोई दूसरा रास्ता भी तो नहीं है। असल में काफी समय बाद एशा की कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है।   

No comments:

Post a Comment