मुंबई. (देश दुनिया). एक्ट्रेस मीनिषा लांबा के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं हैं, बल्कि बाहर विदेशों में भी हैं. भेजा फ्राई-2 की शूटिंग की खबर जब सिंगापुर में पता चली तो मीनिषा के दीवाने उनकी एक झलक और ऑटोग्राफ पाने के लिए लम्बी कतार में वहां जमा हो गए. इसके बाद मीनिषा की सिक्यूरिटी बढ़ानी पड़ी.
No comments:
Post a Comment