मुंबई.(देश दुनिया).कर्नाटक पुलिस ने कथित वैश्यावृत्ति के आरोप में एक कन्नड फिल्म अभिनेत्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 29 वर्षीय अभिनेत्री के नाम को गोपनीय रखते हुए बताया कि उसने कन्नड की दो फिल्मों तथा तीन टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है। इस संबंध में एक दलाल महिला (40) तथा दो अन्य लोगों को भी मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन तीनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वे एक होटल में अभिनेत्री को वैश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए सहायता कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment