Total Pageviews

Thursday, June 2, 2011

दीपिका के खिलाफ याचिका दायर

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्‍म 'दम मारो दम' के टाइटल गीत पर ठुमके लगाने वाली दीपिका पादुकोन  पर जोधपुर की एक निचली अदालत में याचिका दायर की गई है। सॉन्‍ग में भगवान राम व कृष्‍ण का नाम लेने और उस पर अश्‍लील प्रदर्शन का आरोप लगाया गया है। दीपिका के अलावा निर्देशक रोहन सिप्‍पी, निर्माता रमेश सिप्‍पी और गीतकार जयदीप पर भी याचिका दायर की गई है। याचिका दायर करने वाले मुकेश कुमार पंवार ने फिल्‍म के प्रदर्शन पर भी रोक लगाने की मांग की है। उन्‍होंने कहा कि इस सॉन्‍ग में अश्‍लील प्रदर्शन पर भगवान राम और कृष्‍ण का नाम भी लिया गया है। इससे उनकी महिमा को ठेस पहुंचती है औरलोगों की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचता है। अदालत इस मामले पर 6 जून को इन सभी फिल्‍मी हस्तियों के बयान दर्ज करेगी। पिछले महीने रिलीज हुई दम मारो दम में दीपिका पादुकोण ने आइटम डांस किया था, जिसके बाद फिल्‍म का गीत काफी चर्चा में आ गया था। 

No comments:

Post a Comment