Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

ट्रेन में सुनेगी अक्षय की आवाज़

मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की आवाज अब सिने पर्दे के अलावा भी आप सुन सकते हैं। हो सकता है कि मुम्बई लोकल ट्रेन के स्टेशन या ट्रेनों में भी अब अक्षय कुमार की आवाज सुनने को मिल जाए। खतरों के खिलाड़ी के प्रमोशनल कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम के होस्ट अक्षय ने मुम्बई की लोकल ट्रेनों के लिए अपनी आवाज रिकॉर्ड करवाई है। एक सत्र के बाद खतरों के खिलाड़ी के लौटे अक्षय ने कई सुरक्षा पंक्तियों को अपनी आवाज दी है। यह उदघोषणा हिन्दी में है। हो सकता है कि यह आवाज जल्द स्टेशनों पर भी सुनाई दे । कार्यक्रम के निर्माता का कहना है कि हमें उम्मीद है कि अक्षय की आवाज लोगों का ध्यान खींचने में सक्षम होगी और इससे लोगों नियमों को फोलो करने की प्ररेणा मिलेगी।

No comments:

Post a Comment