मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान की फिल्म रेडी के सिनेमा हॉल में शुरुआत होने से पहले यह बात तय की गयी थी कि फिल्म में लगभग आठ फिल्मों के प्रोमो दिखाये जायेंगे। इसकी खास वजह यह थी कि सभी जानते थे कि फिल्म रेडी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी करनेवाले हैं और इस फिल्म को देखने के लिए अच्छी भीड़ भी होगी इसलिए सभी चाहते थे कि उनके फिल्म के प्रोमो फिल्म रेडी के दौरान चले। सलमान ने फिल्म डेली बेली और अजय देवगन की फिल्म सिंघम के प्रोमो दिखायें। चूंकि फिल्म चिल्लर पार्टी के निर्माता वे खुद हैं तो उन्होंने फिल्म चिल्लर पार्टी के भी प्रोमो चलवाये। लेकिन रेडी के दौरान एक और फिल्म के प्रोमो दिखाये जाने की बात थी। बिग बी की बुङ्ढा होगा तेरा बाप के प्रोमो चलाये जाने थे। लेकिन इस बात के लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं हुए। जबकि खबर आ रही है कि खुद अमिताभ बच्चन ने फोन करके डिस्ट्रीब्यूटर्स और टी सीरिजवालों से यह बात कही थी।
Total Pageviews
Sunday, June 5, 2011
बुङ्ढा होगा तेरा बाप के प्रोमो नहीं चले
मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान की फिल्म रेडी के सिनेमा हॉल में शुरुआत होने से पहले यह बात तय की गयी थी कि फिल्म में लगभग आठ फिल्मों के प्रोमो दिखाये जायेंगे। इसकी खास वजह यह थी कि सभी जानते थे कि फिल्म रेडी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है और दर्शक इसे बेहद पसंद भी करनेवाले हैं और इस फिल्म को देखने के लिए अच्छी भीड़ भी होगी इसलिए सभी चाहते थे कि उनके फिल्म के प्रोमो फिल्म रेडी के दौरान चले। सलमान ने फिल्म डेली बेली और अजय देवगन की फिल्म सिंघम के प्रोमो दिखायें। चूंकि फिल्म चिल्लर पार्टी के निर्माता वे खुद हैं तो उन्होंने फिल्म चिल्लर पार्टी के भी प्रोमो चलवाये। लेकिन रेडी के दौरान एक और फिल्म के प्रोमो दिखाये जाने की बात थी। बिग बी की बुङ्ढा होगा तेरा बाप के प्रोमो चलाये जाने थे। लेकिन इस बात के लिए वह बिल्कुल तैयार नहीं हुए। जबकि खबर आ रही है कि खुद अमिताभ बच्चन ने फोन करके डिस्ट्रीब्यूटर्स और टी सीरिजवालों से यह बात कही थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment