मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता मिलिंद सोमन भेजा फ्राई-2 में रोल नहीं मिलने से दुखी नहीं हैं और उनका कहना है कि फिल्म में उनके लायक कोई रोल ही नहीं था। फिल्म के पहले भाग में सोमन ने एक संगीतकार की भूमिका निभाई थी लेकिन दूसरे भाग में उन्हें कोई रोल नहीं मिला है और इन्हें इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है। सोमन ने कहा हो सकता है निर्देशक के पास मेरे लायक कोई रोल नहीं हो। यह ठीक है, मैं इसका बुरा भी नहीं मानूंगा।
No comments:
Post a Comment