Total Pageviews

Sunday, June 5, 2011

मॉडर्न अंदाज में होगी "हीरोइन"

मुंबई. (देश दुनिया). ऎश्वर्या राय बच्चन की आगामी फिल्म "हीरोइन" मॉडर्न अंदाज में होगी। इससे पहले फिल्म के बारे में चर्चा थी कि यह फिल्म हॉलीवुड की चर्चित अदाकाराओं में शुमार मर्लिन मुनरो व एलिजाबेथ टेलर आदि के जीवन से प्रेरित हो सकती है। हाल ही मधुर ने ऎसी किसी संभावना से इंकार किया। उनका कहना है कि "हीरोइन" पीरियड फिल्म नहीं है। बताया जा रहा है कि फिल्म में ऎश्वर्या को देखते हुए स्क्रिप्ट में कई बदलाव किए गए हैं। पहले फिल्म में लीड रोल के लिए करीना कपूर का नाम भी सामने आया था, लेकिन बाद में उनकी जगह ऎश्वर्या का नाम फाइनल किया गया। फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल व अरूणोदय सिंह को भी साइन किया जा चुका है। इससे पहले रणबीर कपूर, इमरान खान व प्रतीक के नामों पर विचार किया जा रहा था। आगामी 10 जून से फिल्म की शूटिंग शुरू किया जाना प्रस्तावित है।

No comments:

Post a Comment