Total Pageviews

Monday, June 6, 2011

पत्नी को नहीं पसंद इमरान का लुक

मुंबई. (देश दुनिया). इमरान खान ने अपनी आने वाली फिल्म डेली बेली के प्रोमोशन के लिए लुक पर भी खास ध्यान दिया है। लेकिन उनका यही लुक पत्नी अवंतिका को बिल्कुल नहीं भा रहा है और वे इस बात के बिल्कुल खिलाफ हो गयी हैं कि वे अपना लुक बदलें। इमरान खान अवंतिका को समझा कर थक चुके हैं लेकिन दोनों में इस बात को लेकर बहस हो रही है इमरान यह सारी जानकारी खुद फिल्म के एक प्रोमोशन इवेंट के दौरान हंसते हुए दी। फिल्म डेली बेली 1 जुलाई को रिलीज होगी। 

No comments:

Post a Comment