Total Pageviews

Saturday, June 11, 2011

आईफा में हिस्सा नहीं लेगा बच्चन परिवार

मुंबई. (देश दुनिया). टोरंटो में इस साल आयोजित हो रहे 12वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कारों में बच्चन परिवार के हिस्सा लने या न लेने पर संशय खत्म हो गया है.अभिषेक ने कहा कि वे और उनकी पत्नी ऐश्वर्या पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए टोरंटो नहीं जाएंगे। अभिषेक ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा है कि स्पष्ट करना चाहूंगा कि न तो ऐश्वर्या और न ही मैं आईफा टोरंटो में परफॉर्म करेंगे या हिस्सा लेंगे। मायानगरी में ऐसी चर्चा थी कि आयोजकों और अमिताभ के बीच कुछ मुद्दे होने की वजह से बिग बी ने पिछले साल पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया। 

No comments:

Post a Comment