मुंबई.(देश दुनिया).पूर्व प्रधानमंत्री और अटल बिहारी वाजपेयी के प्रभावशाली व्यक्तित्व को सिल्वर स्क्रीन पर उतारने की तैयारियां चल रही हैं। सूत्रों की मानें तो निर्माता राजकुमार संतोषी इन दिनों फिल्म "वेक अप इंडिया" के निर्माण मे व्यस्त है। इस फिल्म को वाजपेयी के जीवन से प्रेरित बताया जा रहा है। फिल्म में अंजन श्रीवास्तव वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे। हालांकि फिल्म में पूरी तरह से वाजपेयी की छवि को पेश नहीं किया गया है लेकिन अंजन का किरदार बहुत कुछ वाजपेयी के जीवन से प्रेरित है। फिल्म के मुख्य कलाकार अंजन ने कहा, "मैं अभय सिंह तोमर की भूमिका निभा रहा हूं। फिल्म में अभय उत्तर भारत के एक राज्य का मुख्यमंत्री है।" फिल्म के निर्देशक बाबू शेषाद्रि के अनुसार अंजन के चरित्र को वाजपेयी का लुक दिया गया है। बाबू ने कहा कि इस लो बजट की फिल्म के जरिए हम पब्लिक को राजनीति में फैले भ्रष्टाचार के प्रति आगाह करना चाहते हैं। इस फिल्म के जरिए क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल भी डेब्यू कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment