मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता रघुवीर यादव अब अन्ना हजारे बनने जा रहे हैं। इस फिल्म का सेट राजस्थान में रखा गया है। गैर चुनावी राजनीति उसका शगल है। फिल्म में रघुवीर जमीन से जुड़े एक सामाजिक नेता का किरदार निभा रहे हैं। जो लोगों को अपने अधिकारों और हक़ के लिए लड़ने की प्रेरणा देते हैं।
No comments:
Post a Comment