मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री समीरा रेड्डी प्रियदर्शन की आने वाली फिल्म तेज में शानदार स्टंट दिखाएगी. इससे पहले वह प्रियदर्शन की फिल्म आक्रोश में नजर आ चुकी हैं.उसी वक्त से प्रियदर्शन ने समीरा से वादा किया था कि वे उन्हें अपनी अगली फिल्म में जरूर लेंगे. इस फिल्म में समीरा की जोड़ी अनिल कपूर के साथ है.
No comments:
Post a Comment