Total Pageviews

Thursday, June 2, 2011

छम्मक छल्लो रिलीज से पहले इंटरनेट पर

मुंबई.(देश दुनिया). रा-वन का गाना छम्मक छल्लो रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर आ गया है। इस गाने को अमेरिकन सिंगर अकॉन ने गाया है। इस गाने के बारे में अब तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई थी। पिछले साल जरूर शाहरूख और करीना ने कहा था कि उनकी फिल्म का हिस्सा अकॉन भी होंगे। रविवार को जब ये गाना लीक हुआ तो इसके कुछ मिनटों बाद कई वेबसाइट्स पर दिखाई देने लगा। बाद में एरोज ने इसके क्लिप्स को युट्यूब से ब्लॉक किया लेकिन नुकसान तो हो चुका है। गाने का 3 मिनट का क्लिप अब भी कुछ साइट्स पर देखा जा रहा है। इसके बोल भी कई साइट्स पर आ चुके हैं। जब गाने के लीक होने की खबर मिली तो कुछ फैंस ने फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को इसकी सूचना मेल के जरिए दी। अकॉन को इस फिल्म का आकर्षण बताया जा रहा था लेकिन अब जब ये गाना पहले से ही साइट्स पर आ चुका है तो शाहरूख जरूर परेशान हो गए होंगे।

No comments:

Post a Comment