मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में इस समय बोल्ड विषयों और सेक्सी फिल्मों का दौर चल रहा हैं। हाल ही में हम कई फिल्में देख चुके है जिनमें बोल्डनेस जरुरत से ज्यादा ही थी। एक तरफ जहां महेश भट्ट की फिल्म 'मर्डर-2' के प्रोमोज पहले ही तहलका मचा चुके है। वहीं एक और मल्टीस्टारर फिल्म आ रही है 'डर्टी पिक्चर्स', जिसका आधार है दक्षिण भारतीय सिनेमा उद्योग । कहा जा रहा है कि 'डर्टी पिक्चर' वास्तव में दक्षिण की सेक्सी साइरन हीरोइन सिल्क स्मिता की रोमांटिक कहानी है। इतना ही नहीं 'डर्टी पिक्चर्स' में बॉलीवुड की हॉट अदाकारा विद्या बालन लीड भूमिका में नजर आएंगी। अपने इस अनोखे किरदार के बारे में विद्या बालन की टिप्पणी है कि सिल्क स्मिता के इस किरदार ने मेरी रातों की नींद उड़ा दी है।
No comments:
Post a Comment