मुंबई. (देश दुनिया). रॉकस्टार के फिल्ममेकर्स ने नरगिस फाखरी को रणबीर कपूर के साथ ना रहने की सलाह दी है। प्रोड्यूसर्स उनके लुक और उनके स्टाइल हर चीज को अभी लोगों के सामने नहीं लाना चाहते। हालांकि इसके बाद भी दोनों साथ नजर आए थे। अब खबर है कि दोनों को सख्त हिदायत दी गई है कि एक-दूसरे से दूर रहें। फिल्ममेकर्स नहीं चाहते कि उनकी फिल्म के लांच होने से पहले नरगिस लाइमलाइट में आए।
No comments:
Post a Comment