Total Pageviews

Saturday, June 4, 2011

अब मीरा भी खुद चुनेगी अपना पति

मुंबई. (देश दुनिया). आइटम गर्ल राखी सावंत और राहुल महाजन के बाद अब पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा ने भी रियलिटी टीवी शो के जरिए अपना पति चुनने का फैसला किया है। हाल ही में रियलिटी शो ‘कौन बनेगा मीरा पति’ के लिए 13 प्रतिभागियों को शार्टलिस्ट किया गया। मीरा ने महेश भट्ट की फिल्म ‘नजर’ में अश्मित पटेल के साथ काम किया था। खुद को 25 साल की बताने वाली मीरा ने दो दिन पहले ट्विटर पर लिखा, मुझे शादी के लिए हजारों प्रस्ताव आए, मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों। हालांकि मेरे इस फैसले पर कुछ लोगों को मुझसे बहुत जलन भी हो रही है।

No comments:

Post a Comment