मुंबई.( देश दुनिया). आईटम गर्ल लिजा मालिक ने हाल ही में जानवरों के अधिकारों के लिए कार्यरत संगठन पेटा के लिए न्यूड पोज दिया है. ये फोटोशूट क्रिकेट में उपयोग की जाने वाली लेदर बॉल्स के उपयोग पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया गया है. इसमें लिजा ने कुछ नहीं पहना है और एक बॉल के पोस्टर के सहारे अपने तन को ढँक रखा है. खबर ये भी है कि एक एनजीओ ने इस पर क़ानूनी कारवाई करने का निर्णय लिया है.
No comments:
Post a Comment