Total Pageviews

Wednesday, June 1, 2011

गायन के क्षेत्र में विनय पाठक

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता विनय पाठक अपनी आगामी फिल्म ‘भेजा फ्राई-2’ के माध्यम से गायन के क्षेत्र में किस्मत आजमाएंगे। ‘ये फिल्म ‘भेजा फ्राई’ की श्रृंखला फिल्‍म है। विनय ने ‘भेजा फ्राई-2’ में जो गाना गाया है, उसका शीर्षक ‘ओ राही राही’ 60 के दशक के संगीत पर आधारित है। खास बात यह है कि इस गीत को पूरी तरह श्वेत-श्याम तौर पर फिल्माया गया है। मुकुल देवड़ा की फिल्म ‘भेजा फ्राई-2’ का निर्देशन सागर बल्‍लारी ने किया है। इसमें विनय के अलावा केके मेनन, मिनीषा लाम्बा, सुरेश मेनन और अनमोल गुप्ते ने अभिनय किया है।

No comments:

Post a Comment