मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड स्टार और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान ने साफ किया है कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपी करीम मोरानी का केकेआर से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने यह सफाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा, 'मोरानी से उनका निजी स्तर पर करीबी रिश्ता है, लेकिन जहां तक केकेआर का सवाल है, तो उसका करीम मोरानी से कोई लेना देना नहीं है।' शाहरुख खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोग मुझे जबर्दस्ती इसमें घसीटने की कोशिश न करें।' 'सिनेयुग' नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और प्रॉडक्शन हाउस चलाने वाले करीम मोरानी शाहरुख खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। सिनेयुग बॉलीवुड की सबसे बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मानी जाती है। खान और मोरानी परिवार एक-दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं। मोरानी आईपीएल मैचों के दौरान कई बार शाहरुख के साथ स्टेडियम में देखा गया है। इसके अलावा वे इस साल जनवरी में हुई आईपीएल की नीलामी के दौरान भी शाहरुख खान के साथ मौजूद थे। सिनेयुग और शाहरुख की प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट ने कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम किया है। शाहरुख खान के रिएलिटी शो का आयोजन भी सिनेयुग ने किया था। करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी शाहरुख खान की फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है और इसमें शाहरुख ने पैसा लगाया है। करीम मोरानी शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रा.वन' के लाइन प्रोड्यूसर हैं। सिनेयुग लंबे समय से टीवी धारावाहिकों और फिल्मों का निर्माण कर रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को कोर्ट ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में करीम मोरानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Total Pageviews
Wednesday, June 1, 2011
शाहरुख़ ने मोरानी से रिश्ते को नकारा
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड स्टार और आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान ने साफ किया है कि 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के आरोपी करीम मोरानी का केकेआर से कोई रिश्ता नहीं है। उन्होंने यह सफाई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा, 'मोरानी से उनका निजी स्तर पर करीबी रिश्ता है, लेकिन जहां तक केकेआर का सवाल है, तो उसका करीम मोरानी से कोई लेना देना नहीं है।' शाहरुख खान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'आप लोग मुझे जबर्दस्ती इसमें घसीटने की कोशिश न करें।' 'सिनेयुग' नाम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और प्रॉडक्शन हाउस चलाने वाले करीम मोरानी शाहरुख खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। सिनेयुग बॉलीवुड की सबसे बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी मानी जाती है। खान और मोरानी परिवार एक-दूसरे के काफी करीबी माने जाते हैं। मोरानी आईपीएल मैचों के दौरान कई बार शाहरुख के साथ स्टेडियम में देखा गया है। इसके अलावा वे इस साल जनवरी में हुई आईपीएल की नीलामी के दौरान भी शाहरुख खान के साथ मौजूद थे। सिनेयुग और शाहरुख की प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिली एंटरटेंमेंट ने कई प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम किया है। शाहरुख खान के रिएलिटी शो का आयोजन भी सिनेयुग ने किया था। करीम मोरानी की बेटी जोआ मोरानी शाहरुख खान की फिल्म 'ऑलवेज कभी कभी' के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यह फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है और इसमें शाहरुख ने पैसा लगाया है। करीम मोरानी शाहरुख खान की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रा.वन' के लाइन प्रोड्यूसर हैं। सिनेयुग लंबे समय से टीवी धारावाहिकों और फिल्मों का निर्माण कर रहा है। गौरतलब है कि सोमवार को कोर्ट ने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के सिलसिले में करीम मोरानी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment