Total Pageviews

Wednesday, June 1, 2011

चार जानवरों और चिड़ियों की यात्रा

मुंबई. (देश दुनिया). अमेरिकी अभिनेत्री वेनेसा विलियम्स और जेसन एलेक्सजेंडर ने भारतीय फिल्मकार निखिल आडवाणी की आगामी फिल्म 'दिल्ली सफारी' में अपनी आवाज दी है। यह पहला मौका है जब अमेरिकी कलाकारों ने किसी भारतीय फिल्मकार की फिल्म के लिए वॉयसओवर किया हो। इस सफलता को लेकर निखिल ने कहा कि वेनेसा और जेसन के नाम मेरे जेहन में इसलिए आए क्योंकि दोनों को मेरी फिल्म की कहानी पसंद थी। ऐसा नहीं है कि इन दोनों ने मेरी फिल्में देखी हैं। अच्छी बात यह है कि दोनों ने मेरी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' नहीं देखी है।

'दिल्ली सफारी' के लिए वेनेसा और जेसन के अलावा क्रिस्टोफर लॉयड, अमेरिकी हास्य अभिनेत्री जेन लिंच, अंग्रेज अभिनेता कैरी एल्विस और अमेरिकी स्टैंड अप हास्य कलाकार ब्रैड गार्नेट ने अपनी आवाज दी है। 'दिल्ली सफारी' की कहानी चार जानवरों और चिड़ियों की मुम्बई से दिल्ली तक की यात्रा पर आधारित है। फिल्म के हिन्दी संस्करण में जानवरों की आवाज अक्षय खन्ना, गोविंदा, उर्मिला मातोंडकर, बोमन इरानी, सुनील शेट्टी और स्वीनी खरे ने दी है।

No comments:

Post a Comment