Total Pageviews

Wednesday, June 8, 2011

मल्लिका का भाई हिरासत में


मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत के भाई विक्रम लाम्बा को मंगलवार को मुम्बई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि उनके पास से अघोषित मात्रा में विदेशी मुद्रा और शुल्क देय सामग्री मिली है। सीमा शुल्क (हवाई अड्डा) आयुक्त पी.एम. गोवान्दे ने बताया, "विक्रम के पास 10,000 डॉलर नकद और कुछ शुल्क देय वस्तुएं मिली हैं।" "उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके पास से प्राप्त मुद्रा और सामग्री को फिलहाल जब्त कर लिया गया है। प्राप्त सामग्री और मुद्रा का मूल्यांकन किए जाने तक विक्रम भी हिरासत में है।" 

No comments:

Post a Comment