Total Pageviews

Wednesday, June 8, 2011

एक्स फैक्टर शो के विजेता को फिल्म में मौका मिलेगा

मुंबई.(देश दुनिया). फिल्मकार करण जौहर ने वादा किया है कि वे एक्स फैक्टर शो के विजेता को अपनी फिल्म में मौका देंगे.इस शो में युवाओं के बीच गायकी का मुकाबला है. इसके जजों में फिल्मकार संजय लीला भंसाली और सोनू निगम व श्रेया घोषाल जैसे दिग्गज प्लेबैक सिंगर शामिल हैं. यह शो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम द एक्स फैक्टर का भारतीय संस्करण है. एक सूत्र ने बताया, "करण एक्स फैक्टर पर मौजूद प्रतिभाओं से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसमें जीतने वाले को अपनी आने वाली फिल्मों में एक गाना गाने का मौका देने का एलान कर दिया." शो के दौरान भंसाली और करण जौहर का आमना-सामना हुआ. हाल में दोनों के बीच खासी तू तू मैं मैं हुई. करण ने अपने शो 'कॉफी विद करण' के दौरान भंसाली की सांवरिया में दिखे जरूरत से ज्यादा 'नीलेपन' का मजाक उड़ाया. उस वक्त सोनम कपूर शो पर करण की मेहमान थीं. भंसाली ने भी पलटवार किया और करण की बातचीत को ओच्छा करार दिया और उन्होंने इस शो को कभी न देखने की बात कही. ब्लैक के निर्देशक भंसाली ने करण को नसीहत दी कि वह साथी फिल्मकारों की इज्जत करना सीखें. सूत्रों के मुताबिक, "दोनों के बीच भले ही लाख समस्याएं हों, लेकिन वे एक दूसरे के गले मिले और उन्होंने अपनी लड़ाई को ताख पर रख दिया. उन्होंने आपस में भी बातें कीं." एक्स फैक्टर का यह एपिसोड शुक्रवार को प्रसारित होगा.

No comments:

Post a Comment