मुंबई. (देश दुनिया). हिमेश रेशमिया दिवाली पर शाहरुख़ खान की मेगा फिल्म ‘रा-वन’ के सामने अपनी फिल्म ‘दमादम’ रिलीज करेंगे। हिमेश का कहना है कि नि:संदेह रा-वन एक बहुत बड़ी फिल्म है, लेकिन दिवाली जैसे बड़े त्योहार के समय दो-तीन फिल्में साथ में रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। ‘दमादम’ एक कॉमेडी फिल्म है और हिमेश के मुताबिक पिछले चार-पाँच वर्षों के दौरान दिवाली पर रिलीज हुई कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की है। इसीलिए उन्होंने अपनी फिल्म को रा-वन के सामने रिलीज करने की हिम्मत जुटाई है। एक संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बना चुके हिमेश के सिर से अभी भी हीरो बनने का भूत उतरा नहीं है। इस चक्कर में उन्होंने अपने म्यूजिक करियर को भी बर्बाद कर डाला। उन्होंने एक अजीब शर्त रख दी कि वे उसी फिल्म में संगीत देंगे जिसमें वे खुद हीरो होंगे। ऐसी शर्त भला कौन मंजूर करता, इसलिए हिमेश से बॉलीवुड के तमाम बैनर्स ने दूरी बना ली, लेकिन हिमेश को अभी भी लगता है कि वे एक्टिंग कर सकते हैं। उनकी पहली अभिनीत फिल्म ‘आपका सुरूर’ सफल रही थी, लेकिन उसके बाद कर्ज और रेडियो जैसी फिल्मों ने उन्हें कही का ना छोड़ा। पिछले दिनों हिमेश को बेहद बुरा अनुभव हुआ जब टी-सीरिज वालों ने बिना पब्लिसिटी के मात्र दो थिएटर्स में उनकी फिल्म ‘कजरारे’ रिलीज कर दी ताकि उसके सैटेलाइट राइट्स बेचे जा सकें। इन झटकों के बावजूद हिमेश ने हार नहीं मानी है। उनका अंतरराष्ट्रीय एलबम जल्दी ही रिलीज होने जा रहा है। उन्होंने अपनी म्यूजिक कंपनी भी बना ली है। संगीत के अलावा एक्टिंग में भी उनके प्रयास जारी है।
No comments:
Post a Comment