Total Pageviews

Sunday, June 5, 2011

हॉलीवुड में पाँव जमाएगी बिपाशा


मुंबई. (देश दुनिया). हॉट अभिनेत्री बिपाशा बसु की इच्छा है कि अब वे हॉलीवुड की फिल्मों में अपने पांव जमाएं। बिपाशा का कहना है कि हॉलीवुड से उनके पास कई ऑफर हैं, लेकिन वे सोच समझकर ही ये ऑफर स्वीकार करेंगी। बिपाशा का कहना है कि ज्यादातर हॉलीवुड की फिल्मों में बॉलीवुड के कलाकारों को नाम मात्र के ही किरदार सौंपे जाते हैं, इसलिए वे इस मामले में पूरी तरह सतर्क हैं। हाल ही में बिपाशा ने हॉलीवुड की एक फिल्म सिंग्युलेरिटी की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म से बिपाशा काफी आशान्वित है। हालांकि उनका कहना है कि इसकी रिलीज के बाद उनका कैरियर कितना बदलेगा, अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है। यह फिल्म सफल होती है, तो निश्चित रूप से उन्हें कई बड़े मौके मिल सकते हैं। हां, बिपाशा का यह जरूर कहना है कि वे बॉलीवुड कभी नहीं छोड़ेंगी। बिपाशा आगे कहती हैं कि सब कुछ सोचा हुआ नहीं होता। जब उन्होंने एक्टिंग कैरियर की शुरूआत की थी, तब उन्होंने ठानी थी कि पांच साल तक ही वे अभिनय करेंगी और उसके बाद एक्टिंग की दुनिया छोड़ देंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वे बॉलीवुड को नहीं छोड़ पाईं। बिपाशा का कहना है कि वे अभी कुछ समय और एक्टिंग की दुनिया में रहना चाहती हैं। उनका पूरा फोकस काम पर है। 

No comments:

Post a Comment