मुंबई.(देश दुनिया). सेक्सी मल्लिका शेरावत इंद्र कुमार की फिल्म "डबल धमाल" में बिकिनी में नजर आएंगी। उन्होंने फिल्म में संजय दत्त की पत्नी कामिनी की रोल किया है। इसी फिल्म में कंगना राणावत ने संजू की सेक्सी सेक्रेटरी की रोल किया है। इंद्र कुमार की इस कॉमेडी फिल्म में लोकप्रिय गाने "ओए ओए" से प्रेरित होकर एक गाना भी बनाया गया है। देखना है मल्लिका का ये नया बिकिनी अवतार उनके लिए कितना काम आ पाता है क्योंकि उनके आइटम नबंर तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए।
No comments:
Post a Comment