मुंबई.(देश दुनिया). ’मर्डर 2’ की सफलता से खुश श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस के बारे में कहा जा रहा है कि उनका दिल फिल्म निर्देशक साजिद खान पर आ गया है और ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग के दौरान अक्सर दोनों गायब हो जाते हैं। पहले जैकलीन का नाम रितेश देशमुख से जोड़ा गया था। कुछ दिनों पहले दुबई के एक अमीर व्यवसायी को जैकलीन का बॉयफ्रेंड बताया गया था और अब साजिद खान उनके लेटेस्ट लवर बन गए हैं। सूत्रों के मुताबिक ‘हाउसफुल’ में जैकलीन पर आइटम सांग फिल्माते वक्त साजिद ने उन्हें अपनी अगली फिल्म में हीरोइन बनाने का वादा किया और ‘हाउसफुल 2’ में निभाया भी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोस्ती इतनी जल्दी प्यार में बदल गई कि आसपास के लोगों को भी भनक नहीं लगी। जब ब्रेक के दौरान जैकलीन गायब रहने लगी तो लोगों के ध्यान में यह भी आया कि जैसे ही जैकलीन गायब होती हैं, उसी दौरान साजिद खान भी गायब हो जाते हैं। दोनों की पोल खुल गई। 40 साल के साजिद अब तक अविवाहित हैं और जैकलीन के प्रति बेहद गंभीर है। कहा तो ये भी जा रहा है कि हाउसफुल के सेट पर जैकलीन को ‘भाभी’ कहकर संबोधित किया जा रहा है। लगता है कि ‘हाउसफुल’ की शूटिंग करते-करते साजिद भी अब अपने हाउस को अब फुल करने का इरादा रखते हैं।
No comments:
Post a Comment