मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का नाम भी वार्डरोब मॉलफंक्शन का शिकार हुई अभिनेत्रियों की लिस्ट में जुड़ गया है. हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म 'सही धंधे गलत बंदे' को दिल्ली में प्रमोट करने पहुंची प्रीति भी वही गलती कर गईं जो कुछ समय पहले याना गुप्ता और नीतू चंद्रा जैसी अभिनेत्रियां कर चुकी हैं. प्रीति को भी इस इवेंट में बिना पैंटी अन्तः वस्त्र पहने कैमरामैनों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब प्रीति से गलती से ऐसी भूल हो गई या उन्होंने पब्लिसिटी बटोरने के लिए ये सब किया ये तो वही जाने.
No comments:
Post a Comment