Total Pageviews

Friday, April 1, 2011

रेस-2 में होंगे सोनाक्षी सिन्हा के जलवे


मुंबई. सोनाक्षी सिन्हा अब अब्बास मस्तान की रेस के सीक्वेल रेस-2 के लिए काम करेंगी। सोनाक्षी ne कहा कि वे एक अभिनेत्री हैं और एक अभिनेत्री को हमेशा अलग अलग तरह के किरदार करते रहना चाहिए। सोनाक्षी ने कहा, "मैं अपनी छवि पारंपरिक लड़की के साथ साथ ग्लैमरस लड़की के रूप में भी रखना चाहूंगी। इसलिए मैंने रेस टू साइन की है। निर्देशक अब्बास मस्तान सोनाक्षी की गांव की गोरीवाली छवि हटाना चाहते हैं और उसे स्टाइलिश स्टाइल में दिखाना चाहते हैं। अब मुझे अपनी आनेवाली फिल्मों में जोकर व रेस टू के लिए और सुडोल दिखना है।" रेस टू में वह अनिल कपूर और सैफ अली खान, जॉन अब्राह्मि और दीपिका पादुकोण के साथ हैं।   

No comments:

Post a Comment