मुंबई अभिनेत्री मिनीषा लांबा को हाल ही एक पुरुष मैगजीन के कवर पेज के फोटो शूट के लिए गोवा जाना पड़ा था। हालांकि इन दिनों वैसे भी उनके पास फिल्में तो हैं नहीं। लेकिन फिर भी उन्हें जब कवर पेज पर जगह मिली तो उनकी चर्चा फिर से शुरू हो गयी है। गोवा में जो भी उनके साथ हुआ उसके बाद तो उन्हें शूटिंग स्थल ही बदलना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक गोवा के समुद्र तट पर मिनीषा बीच बियर पहन कर फोटो शूट में व्यस्त थी। लेकिन उन्हें इस अवस्था में देख कर कुछ प्रशंसकों ने अपना आपा खो दिया आर इस सेक्सी अभिनेत्री के फोटो अपने मोबाइल में कैद करने लगे। ये देख यूनिट के सदस्यों ने शूटिंग स्थल ही बदल दिया। जब मिनीषा से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हां, कुछ देर के लिए भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गयी थी। \\
Total Pageviews
Friday, April 1, 2011
मिनीषा लांबा का फोटो शूट
मुंबई अभिनेत्री मिनीषा लांबा को हाल ही एक पुरुष मैगजीन के कवर पेज के फोटो शूट के लिए गोवा जाना पड़ा था। हालांकि इन दिनों वैसे भी उनके पास फिल्में तो हैं नहीं। लेकिन फिर भी उन्हें जब कवर पेज पर जगह मिली तो उनकी चर्चा फिर से शुरू हो गयी है। गोवा में जो भी उनके साथ हुआ उसके बाद तो उन्हें शूटिंग स्थल ही बदलना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक गोवा के समुद्र तट पर मिनीषा बीच बियर पहन कर फोटो शूट में व्यस्त थी। लेकिन उन्हें इस अवस्था में देख कर कुछ प्रशंसकों ने अपना आपा खो दिया आर इस सेक्सी अभिनेत्री के फोटो अपने मोबाइल में कैद करने लगे। ये देख यूनिट के सदस्यों ने शूटिंग स्थल ही बदल दिया। जब मिनीषा से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि हां, कुछ देर के लिए भीड़ कंट्रोल से बाहर हो गयी थी। \\
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment